11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित पक्षकार की सहमति के बाद सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र के रानीपुल से बैरगाछी (पोखरिया) तक जाने वाली सड़क के निर्माण में उत्पन्न विवाद का समाधान बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य की पहल पर मंगलवार को हुआ.

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के रानीपुल से बैरगाछी (पोखरिया) तक जाने वाली सड़क के निर्माण में उत्पन्न विवाद का समाधान बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य की पहल पर मंगलवार को हुआ. उनकी उपस्थिति में विरोध करने वाले पक्ष की सहमति के बाद सड़क निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ किया गया. मिट्टी भराई का कार्य संपन्न हुआ. इससे पहले इस विवाद को सुलझाने के लिए स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल व सीओ मनीष कुमार चौधरी ने भी स्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने विरोध कर रहे पक्ष से अपील की थी कि सरकारी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करें. हालांकि, सहमति मिलने के बाद भी कुछ लोगों ने जमीन जोतकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य की पहल व समझाने के बाद, विवादित जमीन पर सहमति बनाकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया. सीओ मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि यह जमीन बिहार सरकार की है व पूर्व में भी इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए थे. विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को डीएम के समक्ष उठाया था व सड़क निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से संपन्न कराने की मांग की थी. स्थानीय लोगों ने भी सड़क निर्माण के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया था. रानीपुल से पोखरिया हाट तक की सड़क महादलित समुदाय सहित अन्य स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है. सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू होने से क्षेत्र के लोग बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने बरदाहा थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें