एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में निकाला रोड शो
प्रदीप सिंह ने मांगा समर्थन
अररिया. अररिया से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा से शुरू रोड शो नरपतगंज चुनाव कार्यालय तक पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखी गयी. प्रदीप कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नरपतगंज विधानसभा अंतर्गत पिठौरा से रोड शो प्रारंभ किया जो नरपतगंज बाजार से होते हुए मधुरा उत्तर, थलहा, पिराह व फिर नरपतगंज स्थित एनडीए चुनाव संचालन कार्यालय पर जाकर संपन्न हुआ. इस रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह के रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह समर्थक प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो से जुड़ते चले गये व यह लोगों का जुड़ाव जनसैलाब का रूप ले लिया. रोड शो में शामिल लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, प्रदीप कुमार सिंह जिंदाबाद के नारे के साथ सभी का ध्यान अपने तरफ केंद्रित कर लिया. रोड शो के दौरान उपस्थित समर्थकों ने कहा कि अररिया में प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बहुत विकास के कार्य हुए हैं. सड़क निर्माण, रेल परियोजनाओं का काम, हर घर शौचालय, पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान समेत अनेकों काम अररिया में पूरा हुआ है. प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि जनता का मिल रहा आशीर्वाद से अश्वस्त हूं कि इस बार फिर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे. इन्होंने कहा कि अररिया में कोई लड़ाई नहीं है. यहां के लोगों ने मेरे कामों को देखा है. मैं सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं व मेरा एक हीं लक्ष्य है समृद्ध, खुशहाल और विकसित अररिया बनाना.
ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
अररिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टी सह ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मतदान संबंधी सभी जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों का ब्रीफिंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतदान कर्मियों के लिए हेल्प डेस्क, वाहन पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का मुआयना किया. ज्ञात हो कि अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी व ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच सेंटर क्रमशः 47 रानीगंज व 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र हेतु अररिया अररिया कॉलेज, 46 नरपतगंज व 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अल शम्स मिल्लिया काॅलेज अररिया, क्षेत्र संख्या 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एमएलडीपीके यादव काॅलेज अररिया को बनाया गया है. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित संबंधी अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है