लूटेरा गिरफ्तार, पांच हजार रुपये बरामद
लूटेरे को भेजा न्यायिक हिरासत में
बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर गांव स्थित एसबीटी धर्मकांटा के समीप लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूट की पांच हजार रकम भी बरामद की. आरोपित मीरगंज वार्ड संख्या 23 निवासी शोहेल अंसारी पिता मो हारुन है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 76/24 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गयी. इसमें उसने अपने कुछ दोस्तों का नाम भी बताया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं लूट का डेढ़ लाख में से पांच हजार रकम पुलिस ने बरामद किया है. मालूम हो कि बीते 22 जुलाई की देर शाम फारबिसगंज-बथनाहा मार्ग पर भद्रेश्वर गांव स्थित एसबीटी धर्मकांटा के समीप सशस्त्र अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें फारबिसगंज के व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट होने की बात बतायी गयी थी. पीड़ित व्यवसायी जोगबनी से पैसा कलेक्शन कर देर शाम वापस फारबिसगंज जा रहा था. इस क्रम में लूट की घटना हुई. पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है