लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता
-15- प्रतिनिधि,परवाहा रानीगंज पुलिस ने लूटकांड के एक आरोपित को मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बेलसरा से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के परसाहाट दुर्गा मंदिर से उत्तर 22 दिसंबर 2023 की रात्रि आठ बजे चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर परिहारी निवासी सुधीर सिंह से सात हजार नकद, एक मोबाइल व उसी रात कुछ देर बाद नगराही निवासी संतोष मंडल से परसाहाट से रानीगंज जानेवाली सड़क में अपराधियों ने चार हजार नकद व एक मोबाइल की लूट की थी. वहीं भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी नवटोल निवासी विपिन यादव से 23 हजार रुपये व एक मोबाइल की लूट की घटना घटित हुई थी. लूट की तीनों घटित घटना को लेकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 490/23 दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के बेलसरा निवासी अमित यादव उर्फ एनटीआर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ बनमनखी थाना में भी कांड संख्या 556/23 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है