लूट मामले का आरोपित गिरफ्तार

फाइनेंस कर्मी से की थी लूटपाट

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:03 PM

33- प्रतिनिधि, जोगबनी एक वर्ष पूर्व आरबीएल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में जोगबनी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में अररिया भेज दिया. वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व 16 फरवरी 2024 को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने किसान चौक के समीप आरबीएल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को हथियार का भय दिखाकर उससे 79 हजार 111 रुपये एक मोबाइल व अन्य सामान लूट लिये. फाइनेंस कर्मी द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत जोगबनी थाना में की गयी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड में शामिल एक आरोपी राकेश राय पिता सुरेंद्र राय मटियारी वार्ड संख्या 04 फारबिसगंज निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस को उसके घर से लूटी हुई मोबाइल व घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद हुई. पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार्य किया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त कई अन्य कांडों में भी वांछित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version