अररिया में एक मुखिया के घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के पलासी प्रखंड की है जहां पकड़ी पंचायत की मुखिया संगीता मल्लिक के घर में डकैती हुई है. रविवार की आधी रात को हथियार से लैश बदमाश उनके घर में घुसे और घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट किया. कैश व जेवरात समेत अन्य सामग्री को लूटकर बदमाश फरार हो गए.
पकड़ी पंचायत की मुखिया के घर में डकैती
अररिया के पलासी प्रखंड के पकड़ी पंचायत की मुखिया संगीता मल्लिक के घर में रविवार की रात करीब 11 बजे डकैत घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद मुखिया के ससुर मुन्दर मल्लिक, सास शांति देवी और उनके पति के चचेरे भाई शंकर मल्लिक को कब्जे में ले लिया और डकैती की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की और फिर फरार हो गए.
पटना में थे मुखिया दंपति, घर में घुसे डकैत
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय डकैती की घटना को अंजाम दिया गया उस समय मुखिया संगीता मल्लिक व उनके पति जितेंन्द्र मल्लिक अपने घर में मौजूद नहीं थे. दोनों किसी काम से पटना गये हुए हैं. परिवारजनों ने नगदी 41 हजार रुपये, जेवरात, कपड़ा, बर्तन सहित करीब दो लाख की लूटपाट की जानकारी दी है. वहीं घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और डकैती की घटना की जानकारी ली. वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस डकैती की घटना से अवगत कराया गया. मामले की जांच की जा रही है.
तीन वारंटियों को अररिया पुलिस ने दबोचा..
इधर, जिले की कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यायालय के तीन वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि न्यायालय के पुराने मामले के तीन वारंटी को डोरिया वार्ड संख्या 10 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटियों में मदन सदा पिता मोतीलाल सदा, प्रदीप सदा पिता कृत्यानंद सदा व कृत्यानंद सदा पिता स्व मधीन सदा शामिल हैं. गिरफ्तार वारंटियों से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इन दिनों फ्लैग मार्च भी कर रही पुलिस
बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न करवाने को लेकर जिला पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी इन दिनों किया जा रहा है. रविवार को रानीगंज पुलिस के साथ केंद्रीय पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के कालाबलुआ,गीतवास, डाक बंगला चौक, हांसा, विशनपुर, बिस्टोरिया, डुमरिया, रानीगंज मुख्यालय आदि जगहों पर रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.