Loading election data...

हथियार के बल पर व्यवसायी से तीन लाख की लूट

लूट के बाद व्यवसायियों में दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:40 PM

फोटो:-3- फोटो:-4- प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी राजीव कुमार भगत से तीन अपराधियों ने तीन लाख रुपये लूट लिये. जब व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमैंट करने जा रहे थे. इसी दौरान अररिया आरएस से गिदरिया रेलवे गुमटी जाने वाले रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी के भाई मनोज भगत ने बताया कि उसका भाई अपने श्रीराम प्लाई फैक्ट्री की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक चाय फैक्ट्री के समीप पूर्व से घात लगाये बाइक पर आये तीन अपराधियों ने उनके भाई को हथियार का भय दिखाकर उसके पास से रुपयों से भरा बैग की लूट लिया. गिदरिया रेलवे गुमटी की ओर भाग निकले. घटना के बाद से उनका भाई काफी डरा हुआ है व कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने पीड़ित व्यवसायी से मिलकर जानकारी ली. साथ ही अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी को दिशा निर्देश देते हुए अनुसंधान में जुट जाने कहा. साथ ही एसपी अमित रंजन को भी घटना की जानकारी दी है. जिसमें घटना के उद्भेदन को लेकर विशेष टीम का गठन किया जा रहा है. लूटकांड की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. नगर के व्यवसायी खासा सहमे हुए हैं. कुछ ही दिन पूर्व अररिया के दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अब इस घटना से सभी व्यवसायी खासा डरे सहमे दिख रहे हैं.

कहते हैं एसडीपीओ

एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि लूटकांड घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि करीब तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही लूट मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version