हथियार के बल पर पान मसाला कर्मी से 80 हजार व मोबाइल की लूट

थाना में दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 6:40 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज के समीप अपराधियों ने शनिवार को वाहन पर सवार व्यवसायी के कर्मी व चालक के साथ मारपीट की. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 80 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिये. इस मामले में अररिया के पान- मसाला व्यवसायी के कर्मी प्रमोद झा ने पलासी थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कर्मी ने उल्लेख किया है कि वे आइशा इंटरप्राइजेज अररिया में नौकरी करते हैं. वे पान-मसाला जोकीहाट, पलासी व कलियागंज में पहुंचाया करते हैं. इस क्रम में वे शनिवार को मैजिक गाड़ी से कलियागंज बाजार गये थे. दुकानदारों को सामान देकर उन्होंने 80 हजार रुपये वसूला. इसके बाद वह मैजिक से चालक के साथ निकल गये. इस क्रम में धर्मकांटा से पहले दो व्यक्ति सड़क पर खड़े थे. उनलोगों ने बकरी को ठोकर मारकर भागने का हवाला देते हुए गाड़ी रुकवा दी. फिर उनके साथ मारपीट करते हुए छिनतई की. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से वे कलियागंज की ओर भाग निकले. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित कर्मी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. —————- सिकटी विधायक के सचेतक बनने पर बधाई फोटो-5-बुके भेंट देते भाजपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सिकटी भाजपा विधायक सह मुख्य सचेतक को रविवार को निवास बटराहा में सिकटी व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास सहित दर्जनों भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर बधाई दी. इस दौरान बधाई देने वालों ने जहां विधायक सह मुख्य सचेतक के उज्ज्वल भविष्य सहित आरोग्य की कामना की. इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नारायण सिंह,अजय मंडल, मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, भाजपा नेता गणेश यादव, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, विहिप प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार साह, सेवियर फाउंडेशन के रितेश कुमार, करण कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version