Loading election data...

आरपीएफ एएसआइ का पश्चिम बंगाल के शक्तिगढ़ पटरी के समीप मिला शव

सलामी देने के बाद हुआ अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:45 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियारगांव पंचायत वार्ड संख्या 09 निवासी रेलवे पुलिस में शामिल एएसआइ रूपेश कुमार विश्वास (45) का ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. यह घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा-वर्धमान अपलाइन के शक्तिगढ़ स्थित रेलवे ट्रैक के समीप बीते 08 जून शनिवार को घटित हुई. रेलवे पुलिस अधिकारी में शामिल मृतक रुपेश पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के शक्तिगढ़ स्टेशन में एएसआइ के पद पर कार्यरत थे. उनकी मौत के बाद बंगाल रेलवे पुलिस में शामिल आरपीए इंस्पेक्टर संतोष कुमार शव को लेकर अररिया पहुंचे व परिजनों से मिलकर जानकारी देते हुए बताया कि एएसआइ रूपेश घटना के दिन सुबह साढ़े 06 बजे राउंड ड्यूटी पर निकले थे व दोपहर 12 बजे करीब दिन में किसी ने ट्वीट किया की शक्तिगढ़ स्टेशन से दो किलोमीटर आगे रेलवे पटरी के समीप वर्दी में एक जवान घायल पड़ा हुआ है. ट्वीट को देखने के बाद त्वरित करते हुए रेलवे विभाग के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एएसआई रूपेश कुमार विश्वास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है व उनका दायां हाथ व पैर कटा हुआ है. इसके बाद सभी अधिकारी व मौजूद जवान घायल रूपेश को लेकर वर्धमान मेडिकल पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल एएसआइ रूपेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं वर्धमान मेडिकल कॉलेज में मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार की सुबह एंबुलेंस से अररिया जिला के कुसियारगांव पंचायत उसके पैतृक गांव लाया गया. उन्होंने बताया कि पश्चिमी बंगाल के शक्तिगढ़ पिलर संख्या 96/23 के समीप राउंड चेकिंग के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी है. शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया व परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों को जानकारी मिलने के साथ ही अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उनके घर पर पहुंच गये. वहीं मृतक अधिकारी के शव को शक्तिगढ़ रेल थाना पुलिस के जवानों ने तिरंगा ओढ़ाकर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस बीच मृतक के साथी जवानों सहित स्थानीय लोगों की आंखें नम थी. अंतिम संस्कार से पूर्व एक दर्जन साथी जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मृतक आरपीएफ के एएसआई रूपेश कुमार विश्वास बीते 28 अप्रैल को अपने एक रिश्तेदार की शादी में घर आये थे व 04 दिन के बाद पुनः ड्यूटी पर वर्धमान जिला के शक्तिगढ़ वापस लौट गये. मौके पर स्थानीय मुखिया मानिकचंद सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि लालू यादव, भाजपा नेता नवीन यादव, विकास भगत सहित स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों का ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version