आरटीपीएस काउंटर का किया निरीक्षण

बीडीओ ने दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:22 PM

-1- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के मानुलहपट्टी पंचायत भवन में संचालित आरटीपीएस काउंटर का बीडीओ शशि भूषण सुमन ने निरीक्षण किया. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी पंचायत सरकार भवन में मौजूद मिले. जिसके बाद बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन में चल रही सेवा व व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. हालांकि इसके बाद पंचायत सरकार भवन में मौजूद पंचायत सचिव से पंचायत में चल रही विकास कार्यों के अभिलेखों का गहनता से जांच किया. इसके बाद बीडीओ ने कार्यपालक सहायक से आरटीपीएस काउंटर से उपलब्ध सुविधाओं व ग्रामीणों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version