सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

रूद्राक्ष का पौधा पर्यावरण के लिए बेहद लाभदायक

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:06 PM
an image

फोटो:32-रूद्राक्ष के पौधा को लगाते प्रेम सागर उर्फ सुशील सहित अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया सार्जनिक दुर्गा मंदिर में चतुर्थ सोमवारी के अवसर पर समाजसेवियों के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों की मांग पर नेपाल की राजधानी कांठमाडू से रूद्राक्ष का पौधा मंगवा कर रोपण किया गया. रूद्राक्ष का पौधा लगाने के बाद सुशील कुमार उर्फ प्रेम सागर ने बताया कि शंकर भगवान को अति प्रिय रूद्राक्ष वायु के लिए प्राणदायक उर्जा का संचार करता है, रूद्राक्ष को धारण करने के बाद कई रोगों से मुक्ति मिलती है, इसलिए श्रद्धालुओं के विशेष आग्रह पर नेपाल गये आनंद अभिषेक के द्वारा रूद्राक्ष का पौधा लाया गया, जिसे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में लगाया गया है. इससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. मौके पर अशोक साह, दिलीप भगत, संतोष साह, राजू ठाकुर, देवनारायण यादव, इंद्रदेव गोस्वामी आदि मौजूद थे. ————— रेणु की प्रतिमा पर भाजपाइयों ने किया माल्यार्पण फ़ोटो:33- रेणु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सिमराहा हर घर तिरंगा, एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में रेणुगांव सिमराहा में महापुरुषों के सम्मान कार्यक्रम के तहत अमर कथा शिल्पी सह स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु के प्रतिमा पर मल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इससे पूर्व रेणु जी के आदमकद प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई की गयी. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेणु जी की आदमकद प्रतिमा पर मल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शिद्दत से याद किया. इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला प्रभारी रंजित मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी कुमार वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, जिला प्रवक्ता गणेश ठाकुर, प्रदीप प्रिय, भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, विनोद पैक, बिपिन मेहता, अवधेश विश्वास, मनोज गुप्ता उर्फ मुन्ना, देवेंद्र गुप्ता, पिनाकी रंजन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version