झील में तब्दील हुआ सदर रोड, व्यवसाय हो रहा प्रभावित
झील में तब्दील हुआ सदर रोड, व्यवसाय हो रहा प्रभावित
अररिया: फारबिसगंज शहर में ड्रेनेज सिस्टम व शहर के मुख्य सड़क सदर रोड के जर्जर होने के कारण शहर का मुख्य बाजार सदर रोड में स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक नाला के गंदे पानी के जल जमाव के कारण सड़के गंदे पानी के झील में तब्दील हो गयी है. मुख्य बाजार के सड़क पर कीचड़ युक्त जल जमाव रहने के कारण लोग खरीदारी करने के लिए दुकानों पर जाने से कतराते है जिससे सदर रोड में स्थित दुकानदारों के दुकानदारी पर असर पड़ रहा है.
कई दुकानदारों ने कहा कि नप प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर में विगत कई दिनों से सड़क पर गंदे नाला के पानी का जल जमाव है.बारिश होने पर पानी अधिक होने से और अधिक परेशानी बढ़ जाती है. लॉकडाउन के बाद खुले बाजार में वैसे भी मंदी है. उस पर जो भी दुकानदारी होना है कीचड़ युक्त गंदे नाले का जल जमाव होने के कारण ग्राहक नहीं आते हैं. जिससे उनलोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.