22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर सद्भावना मंच ने की तैयारी बैठक

बैठक में लिये कई निर्णय

अररिया. आगामी दुर्गापूजा को लेकर सोमवार को सद्भावना मंच की एक बैठक पेंशनर भवन में आहूत की गयी थी. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. वर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मेहता के लंबे समय से अस्वस्थ होने व उनके असमर्थता दर्ज कराने के बाद व उनकी इच्छा अनुसार और सद्भावना मंच के सदस्यों के सर्वसम्मति से अधिवक्ता श्याम लाल यादव को अगला अध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया. आगामी दुर्गापूजा को लेकर मंच के कार्यक्रम तय किये गये हैं. दुर्गापूजा को लेकर आज सद्भावना मंच की एक बैठक पेंशनर भवन में आहूत की गयी थी. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. ———– 1500 किमी का सफर तय कर बाइकर पहुंचे इंडो चाइना बॉर्डर फोटो:-11- इंडो-चाइना बॉर्डर पर बाइक सवार. प्रतिनिधि, फारबिसगंज तीन बाइक से चार राइडर्स लगभग 1500 किमी पहाड़ों का सफर तय करते हुए चाइना बॉर्डर तक पहुंचे. बताया जाता है कि बीआर 38 राइडर्स फारबिसगंज के बाइकर ने इंडो चाइना बॉर्डर तक के 1500 किमी पहाड़ों के सफर को 10 दिन में बाइक से पूरा किया. इस दौरान बाइक पर ही 50-60 किलो वजनी बैग में खाने-पीने के सामान से लेकर रहने-ठहरने तक का सामान कैरी किया. फारबिसगंज से पश्चिम बंगाल असाम व अरुणाचल प्रदेश होते हुए 15200 फिट बुमला पास इंडो चाइना बॉर्डर के पास गये. बीआर 38 राइडर्स के बिक्की खान ने बताया कि खराब रास्तों में कई बार बाइक का ब्रेकडाउन भी हुआ. इस ट्रिप में जामीन खान, एहतशाम, मुबारक भी शामिल हुए. इनके अलावा बंगलौर व केरल से भी दो अन्य राइडर जुड़े. अपने अनुभव को साझा करते हुए विक्की खान ने कहा कि सेला पास व बुमला पास सबसे कठिन रास्तों में से एक है. ये स्थान लद्दाख और स्पीति वैली से भी ज्यादा दुर्गम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें