सईदा बनीं तारण पंचायत की नयी उपमुखिया

समर्थकों में खुशी

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 10:45 PM

जोकीहाट. प्रखंड मुख्यालय आइटीसी भवन में बुधवार को तारण पंचायत के वार्ड सदस्यों ने रफत परवीन को अविश्वास प्रस्ताव के बाद उपमुखिया के पद से हटाकर सनसनी फैला दी. रफत को वर्तमान मुखिया शाहिद आलम का समर्थन के बावजूद अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रही. इस कारण पंचायत में चर्चा का विषय बना है. बुधवार को बहुमत के आधार पर वार्ड सदस्या सईदा बानो को उपमुखिया चुना गया. प्रखंड कार्यालय में उपस्थित वरीय उपसमाहर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि वोटिंग के बाद 13 वार्ड सदस्यों में से 09 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया के खिलाफ वोटिंग किया. मुखिया सहित मात्र 04 ने निवर्तमान उपमुखिया के समर्थन में मतदान किया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में वरीय उपसमाहर्ता अरविंद कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया गया. कुल 13 वार्ड सदस्यों में से बीबी सईदा को 09 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ. वहीं निवर्तमान उप मुखिया रफत परवीन को वर्तमान मुखिया शाहिद का मत मिलने के बावजूद सिर्फ 04 मत हीं प्राप्त हो सका. सईदा बानो को उपमुखिया पद का प्रमाणपत्र मिलने से समर्थकों ने खुशी जतायी . मुखिया शाहिद ने नव मनोनीत उपमुखिया के खिलाफ वोटिंग किया जिससे तारण पंचायत की आगामी राजनीति गरमाने की संभावना है. वहीं नव मनोनीत उपमुखिया सईदा को समर्थन देने वाले वार्ड सदस्यों में हसीब, तुफैल, बीबी मरजीना, नाजरा, मोकबिर,राही, रहमानी आदि शामिल हैं। अबीर गुलाल लगाकर सभी सदस्यों ने नये उपमुखिया को मुबारकबाद दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version