फारबिसगंज तक हो सहरसा ललित ग्राम ट्रेन का विस्तार
यात्रियों को होगी सहूलियत
फोटो:-4- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सहरसा पैसेंजर ट्रेन में उमड़ी भीड़. प्रतिनिधि फारबिसगंज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के बाद बड़ी संख्या में रोजी-रोटी के लिए लोगों का अपने-अपने कामों पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में इस इलाके के लोगों द्वारा सहरसा जाकर लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ते हैं. फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर एक मात्र पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से भारी भीड़ देखी जा रही है. छठ पर्व को लेकर बड़ी संख्या में परदेश से लोगों का घर आना हुआ था. अब काम पर लौटने की जद्दोजहद शुरू हो गयी है. यात्री सुविधाओं को देख हुई फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए. सहरसा सरायगढ़ ललित ग्राम डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग पिछले कई माह से स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है. अग्रवाल युवा मंच के सदस्य ई आयुष अग्रवाल, चंदन भगत आदि ने डीआरएम समस्तीपुर व कटिहार से मांगा की सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा होनी चाहिए. उन्होंने कहा सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस रेलखंड पर छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाये. उन्होंने कहा गाड़ी संख्या 05524/05523 का परिचालन फारबिसगंज से हो ताकि इस इलाके के लोगों को इस का लाभ मिल सके. ———— जोगबनी- अमृतसर के बीच दिल्ली होते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन फारबिसगंज. छठ महापर्व के बाद भारी भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की बेशुमार भीड़ को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने जोगबनी-अमृतसर- जोगबनी के बीच सिंगल ट्रिप वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के रास्ते चलाये जाने की घोषणा की है. आगामी 11 नवंबर सोमवार को ट्रेन संख्या 05798 के रूप में यह स्पेशल ट्रेन जोगबनी से रात्रि 8:20 बजे खुलकर 8:40 पर फारबिसगंज, 9.15 मिनट पर अररिया कोर्ट से खुलकर कटिहार से रात्रि 11:30 बजे खुलेगी. जो आम्रपाली एक्सप्रेस के रूट पर ही भाया छपरा, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए 13 नवंबर को अपराह्न 1:40 पर अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से वापसी में ट्रेन संख्या 05797 के रूप में यह ट्रेन शुक्रवार 14 नवंबर को यह ट्रेन प्रातः 10:40 में खुलकर 16 तारीख को अहले सुबह 3:10 बजे अररिया कोर्ट, 4:05 बजे फारबिसगंज से खुलकर जोगबनी पहुंचेगी. इस ट्रेन में कोचों की संख्या 17 होगी. जिसमें सामान्य श्रेणी के अलावा स्लीपर क्लास के साथ वातानुकूलित कोच होंगे. इस ट्रेन की परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों में विशेष रूप से महापर्व छठ पर आए हुए श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है