मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने चलाया गया संपर्क अभियान

पीएम मोदी सरकार के दसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के नेतृत्व में शुक्रवार को दसरे दिन भी घर घर संपर्क अभियान कार्यक्रम चला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 8:28 AM

पीएम मोदी सरकार के दसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के नेतृत्व में शुक्रवार को दसरे दिन भी घर घर संपर्क अभियान कार्यक्रम चला. अभियान के दसरे दिन सैकड़ों घर तक पीएम मोदी की पाती को पहुँचाया और लोगों से आत्म निर्भर भारत के लिए स्वदेशी सामानों का उपयोग करने का आग्रह किया. इस मौके पर विधायक ने कहा घर घर संपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ता पुरे बिहार 1 करोड़ घरों तक पहुंच कर मोदी सरकार की उपलब्धीसे अवगत करवायेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्व है कि देश हित में बिना भेदभाव और बिना घोटाले के भष्ट्राचार विहीन कड़ फैसले लेने वाले गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा व महिलाओं के हितों को समझने वाली सरकार है. यही कारण है कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का एक मात्र एजेंडा मोदी विरोध के बावजूद गांव गरीब का उत्थान तेजी से हो रहा है. इस मौके पर बीजेपी नेता मनोज झा ने बताया कि पीएम मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद, व तुष्टिकरण की राजनीती को हाशिये पर रखकर भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के साथ विश्व के सामने खड़ा किया है. जिसके कारण विश्व मंच पर भारत का जय घोष हो रहा है. जिला प्रभारी खोखा बाबू, विधानसभा प्रभारी रंजीत, भाजपा जिला पूर्व उपाध्यक्षमनोज झा, मंडल अध्यक्ष रजत सिंह, जितेंद्र कुमार, अरविद साह, विपिन मेहता, सुनील चौरसिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version