एसएसबी 52वीं वाहिनी मुख्यालय समवाय की टीम ने डी समवाय को हराया
खेल से शरीर रहता है स्वस्थ
फोटो:-15- मैच खेलते वाहिनी के खिलाड़ी प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच मुख्यालय समवाय व डी समवाय के मध्य वाहिनी के खेल मैदान में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्यालय समवाय की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 04 विकेट खोकर 137 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए डी समवाय की टीम ने 10 ओवर में 05 विकेट खोकर मात्र 123 रन ही बना सकी व 14 रनों से मैच हार गई. इस मैच के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के राजेश टिक्कू ने दोनों टीमों को बधाई दी. साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं. नियमित रूप से कोई खेल खेलने से चित्त प्रसन्न रहती है. शरीर स्वस्थ व फुर्तीला रहता है. खेलों से शारीरिक अंगों का ठीक तरह से विकास होता है. मन में उल्लास व उत्साह रहने से मनुष्य को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसलिए खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए. मौके पर उप कमांडेंट पी नुपाजाओ, उप कमांडेंट उदय कुमार, स उ नि विनोद कुमार, दीपक जोशी, अनिल कुमार, संदीप कुमार पठानिया सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे. ———————– बाल हितैषी पंचायत परियोजना के तहत बाल पंचायत का हुआ पुनर्गठन फोटो-16- कार्यक्रम में चयनित बाल हितैषी से संबंधित बच्चे. प्रतिनिधि, पलासी पंचायती राज विभाग, सीपीएसएल व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम के तहत संचालित बाल हितैषी पंचायत बनाने को लेकर प्रखंड के चौरी व कनखुदिया पंचायत में बाल सभा आयोजन किया गया. जिसमें विभागीय प्रावधान व निर्देश के आलोक में बाल पंचायत का पुनर्गठन का कार्य भी संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया रामप्रसाद चौधरी व कृपानंद सिंह सरदार ने की. बैठक में पंचायत के सभी वार्डों में गठित किशोर किशोरी समूह में से बाल पंचायत के सदस्य के लिए चयनित एक एक किशोर व एक एक किशोरियों के अलावा पंचायत के सभी किशोर,किशोरियों ने भाग लिया. बैठक में सबसे पहले स्वागत, परिचय के पश्चात परियोजना समन्वयक सीपीएसएल, यूनिसेफ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बच्चों के चार बाल अधिकार स्तम्भ, बाल पंचायत व बाल सभा का उद्देश्य, संरचना,इसके कार्य दायित्व,कार्यकाल,आदि के साथ ही बाल सभा के बारे में भी विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया. सर्व सम्मति से एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष का चयन हुआ. चौरी में अध्यक्ष ऋचा कुमारी के रूप में व कनखुदिया में सौरभ कुमार को चुना गया. पुनः बच्चों के सहमति से ही सात मंत्री व सात उप मंत्री का चयन किया गया. मौके पर मुखिया कृपानंद सिंह सरदार, मुखिया राम प्रसाद चौधरी,सीपीएसएल के परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अवधेश कुमार के अलाव दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है