सिमराहा में होगा संतमत का वार्षिक अधिवेशन

जारी किया गया पोस्टर

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:15 PM

31-प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत के रानीपोखर में आगामी 9 व 10 मार्च को होने वाले अररिया जिला सदगुरु संतमत का 35वां वार्षिक अधिवेशन को लेकर सत्संग प्रेमी ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की बैठक रानीपोखर स्थित सत्संग मंदिर के प्रांगण में स्वामी कौशलानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित की गयी. बैठक में वार्षिक अधिवेशन को सफलता को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों के बीच चर्चा की गयी. वहीं जिला वार्षिक अधिवेशन को लेकर पोस्टर भी जारी किया गया. साथ ही आगामी 22 दिसंबर को बैठक रखी गयी है. जिसमें आयोजन समिति का गठन के साथ-साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुनः विचार विमर्श किया जायेगा. उक्त बैठक में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, सत्संग प्रेमी कनक लाल दास, छोटन भगत, नौरंगी मंडल, रामानंद मंडल, कृत्यानंद मंगल, जियानन मंडल अमरनाथ मंडल, संजय मंडल समेत भारी संख्या में सत्संग प्रेमी शामिल थे.

——–

शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ समापन

:32-प्रतिनिधि, बथनाहा

सशस्त्र सीमा बल 56वीं बटालियन बथनाहा द्वारा कोसी कॉलोनी बथनाहा के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हुआ. फाइनल मैच में आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल की टीम 2-0 से विजयी हुई. सशस्त्र प्रहरी बल(एपीएफ) नेपाल व जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी की फुटबॉल टीम के बीच हुये टूर्नामेंट का फाइनल मैच अंत तक रोमांचक बना रहा व अंततः शनिवार को खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी की टीम को एपीएफ नेपाल की टीम ने कड़े संघर्ष में 2- 0 से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व मौके पर मौजूद टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया. वहीं शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद टूर्नामेंट में सम्मिलित सभी टीम के खिलाड़ीयों को एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा द्वारा भेंट स्वरूप टी-शर्ट- पेंट व फुटबॉल प्रदान किया गया. इसके बाद विजेता, उप-विजेता, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट, विजेता व उप-विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल सम्मान पूर्वक दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, विशिष्ट अतिथि एसपी तीसरी बटालियन एपीएफ मोरंग नेपाल विश्व बंदू खड़का, डीएसपी एपीएफ नेपाल देवराज बिष्ट, इंस्पेक्टर एपीएफ नेपाल पदम दहाल, कार्यपालक अभियंता कोसी कॉलोनी बथनाहा रविन्द्र सिंह, अध्यक्ष भारत-नेपाल मैत्री समाज जोगबनी वरुण मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष फारबिसगंज कॉलेज सूरज चौधरी, सुनील चौरसिया, विपिन मेहता, पंकज किशोर मंडल, अजित सिन्हा श्यामनाथ शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version