दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बने संतोष
लोगों ने दी बधाई
21-प्रतिनिधि, नरपतगंज
भाजपा पिठौर मंडल के दोबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ता ने संतोष कुमार मंडल को बधाई दी है. दोबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि पार्टी ने उन्हें दूसरी बार यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. इसका वे ईमानदारी पूर्वक निवर्हन करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा. भाजपा नेता इंजीनियर बबलू यादव, पुर्व प्रमुख विजय यादव , वकील कामत , मोहन यादव ,प्रकाश झा, सजय मंडल, शतरूधन मंडल ,बैजनाथ मंडल ,शक्ति केंद्र प्रमुख मदन साह, अरबिनद झा, आशिष मेहता, शक्ति केंद्र प्रमुख मुकेश कुमार मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख विनोद यादव , संतोष कुमार यादव , कुलानंद कापरी, अशोक कापरी, महामंत्री जनार्दन यादव, , महेश कुमार यादव , मनटु यादव , सुरेश कुमार मंडल, अशोक मंडल के अलावा दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. ——-राशन कार्ड उपभोक्ता 31 तक करायें आधार सीडिंग
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली के उपभोगताओं का 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग कराने का निर्देश सभी पीडीएस दुकानदारों को दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में राशनकार्ड में अंकित सभी लाभुकों को 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आधार ई-केवाईसी कराया जाना है. उन्होंने बताया कि राशनकार्ड से बिना आधार साइडिंग उपभोक्ता का नाम लाभुकों की सूची से हटाया जा सकता है. एमओ ने बताया कि उपभोगताओं का आधार सीडिंग के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं. साथ ही साथ जनवितरण प्रणाली के दुकान पर प्रतिदिन आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है