मजगामा में आज से होगा सत्संग का आयोजन
सतसंग में आसपास के लोग होंगे शामिल
35- प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या 04 में संतमत सत्संग का विराट आयोजन होने रहा है. यह दो दिवसीय सत्संग 15 व 16 फरवरी तक आयोजित होगा. इसमें प्रवचन देने के लिए परम पूज्य महर्षि मेंहीं महाराज के शिष्य परम पूज्यपाद स्वामी बिमलानंद जी महाराज उर्फ कृष्णानंद जी शुक्रवार देर संध्या कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किए. साथ ही स्वामी बिमलानंद जी महाराज के साथ में उनके शिष्य मनराज बाबा, सुधीर बाबा, चंद्रानंद बाबा आदि का भी आगमन हुआ है. इसको लेकर सत्संग स्थल पर तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस सत्संग में 20 से 25 हजार सत्संग प्रेमियों के पहुंचने का अनुमान है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्संग प्रेमी धीरज ब्रह्मचारी, विपीन पासवान, प्रदीप मंडल, जनार्दन मंडल, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, बेचन मंडल, विकास कुमार, रूपलाल महतो आदि का सराहनीय योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है