सिकटी. जिस प्रकार वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. इससे न सिर्फ प्राकृतिक पर्यावरण का विनाश हो रहा है. बल्कि मानव जीवन के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा है. ऐसे में हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए. ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. उक्त बातें इंस्पेक्टर राजवीर मीना ने लेटी कैंप परिसर में आयोजित मेरी लाईफ कार्यक्रम के दौरान कहा. एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट पीएन सिंह की पहल पर लेटी कंपनी परिसर में मेरी लाईफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से एसएसबी जवानों द्वारा ग्रामीणों को अपनी आदतों में परिवर्तन लाकर अच्छी जीवनशैली जीने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल शक्ति अभियान व ऊर्जा संरक्षण आदि से संबंधित कई अहम जानकारियों से अवगत कराया गया. इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन मोटर गाड़ी का उपयोग ना कर साइकिल का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. सभा का आयोजन कर प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने, वृक्षों की कटाई नहीं करने, ऊर्जा की बचत संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मौके पर निरीक्षक राजवीर मीना ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों में छोटे बच्चे का पालन पोषण कर उसके युवा होने में अपनी पूरी सामर्थ्य क्षमता का योगदान देते है. उसी प्रकार वृक्षों की उचित देखभाल करते हुए उसके विकसित होने में भी अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करना होगा. तभी हमारे आसपास प्रकृति की अनमोल धरोहर अपने पुराने अतीत की और लौट पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है