बाढ़ के बाद गांवों में दिख रहा तबाही का मंजर

उपजाऊ भूमि बन गयी बंजर

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 7:16 PM

गांव बन गयी नूना नदी की धारा, पेयजल के लिए लगा हैंड पंप भी बालू के अंदर समाया

फोटो:43-उपजाऊ भूमि में बने टीले व गढ्ढे.

प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड के पड़रिया पंचायत के बांसवाड़ी में बाढ़ की विभीषिका से लोग उबर नही पा रहे हैं. नदी का पानी घटने के बाद भी गांव में पानी जमा है. नदी का तटबंध नदी के किनारे की तरह समतल हो गया है. जिसके कारण आज भी पानी का कहर बांसबाडी गांवों में बरकरार है. गांव में चापाकल बालू मिट्टी से ढक गया है, जिससे पेयजल का संकट बना हुआ है. नूना नदी का पानी अब भी गांव में बह रहा है. जगह-जगह कही गड्ढे तो कहीं टीले बन गये है. पशुओं का चारा गलकर बर्बाद हो गया है. इसके बावजूद अब तक किसी तरह की सरकारी सुविधा नही मिली है. बाढ़ प्रभावित बांसबाड़ी का भ्रमण करने के बाद पूर्व मुखिया व पंसस खुर्शीद आलम, दहगामा मुखिया प्रतिनिधि बालिस्टर सहित पडरिया पंचायत के बांसबाडी, कचना के ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक बांसबाडी के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई राहत मुहैया नहीं करायी गयी है. राशन तो दूर पीने का स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं है. लोगों के कच्चे घर गिर गये हैं. गांव में नदी का पानी नालीनुमा आकर में बह रहा है.

तटबंध के समतल होने के कारण गांव से बह रही नदी

तटबंध नदी में समाकर समतल हो गया है. जिसके कारण पानी नदी से निकल कर गांव में बने नाला होकर बह रहा है. गांव के लोग अपने मवेशियों को अपने रिश्तेदार के यहां छोड़ आये हैं. इन बाढ़ पीड़ितों का खाना भी दूसरे गांव के रिश्तेदार के घरों से ही आ रहा है. विगत 27 सितंबर से यहां के लोगों का यही हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि सीओ देखने के लिए आये थे, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिला है. ग्रामीण मो ताहिर, मो नाज़िम, उप मुखिया राजेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नूना नदी में भारी मात्रा में पानी आने से सिघिया वार्ड संख्या 03 में फरमान अली के घर के आगे सड़क ध्वस्त हो गयी है. जिससे नूना नदी के पानी का तेज बहाव हो रहा है. वहीं सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण सिंघिया गांव के ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशान हो रही है. बाढ़ के समय डीएम के भ्रमण के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी, जो अब धीरे-धीरे क्षीण हो रही है.

रिपोर्ट भेज दी गयी है, आदेश की है प्रतीक्षा

पररिया पंचायत का बांसबाडी, सिंघीया, अंसारी टोला कचना, माझी टोला कचना व महादलित टोला की स्थिति काफी खराब है. प्रभावित गांव व टोले की जांच स्वयं किया. पूरा पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है, जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जायेगा वैसा हीं किया जायेगा.

मनीष कुमार, सीओ सिकटी.

……….

ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए सड़क को काटाफोटो:42- जल निकासी को लेकर काटी गयी जवाहर उच्च विद्यालय जाने वाली सड़क.

प्रतिनिधि, भरगामा

भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर उच्च विद्यालय के समीप राम टोला व आसपास के लोगों के घरों में पिछले पांच दिनों से पानी घुसे रहने से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए शनिवार को मुख्य सड़क से जवाहर उच्च विद्यालय जाने वाली सड़क को कलर्वट के समीप काट दिया. सडक काटे जाने से इस मार्ग होकर विद्यालय जाने में शिक्षक सहित छात्र छात्रों व गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पिछले सप्ताह अत्यधिक बारिश के बाद प्रखंड मुख्यालय होकर बहने वाली नाढ़ी धार उफनाने से भरगामा बाजार से लेकर राम टोला व मुसलमान टोला तक करीब 300 लोगों के घरों में गत शनिवार की रात पानी प्रवेश कर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version