उमावि अमौना में विज्ञान व गणित मेला का किया गया आयोजन

उच्च माध्यमिक विद्यालय अमौना के परिसर में मंगलवार को नई शिक्षा नीति 2020 के निर्देशानुसार विज्ञान व गणित के अवधारणाओं पर आधारित नई शिक्षण पद्धति "करके सीखिए " का अनुपालन करते हुए विद्यालय के कक्षा 03 से 08 तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी लगाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:17 PM

जोगबनी. उच्च माध्यमिक विद्यालय अमौना के परिसर में मंगलवार को नई शिक्षा नीति 2020 के निर्देशानुसार विज्ञान व गणित के अवधारणाओं पर आधारित नई शिक्षण पद्धति “करके सीखिए ” का अनुपालन करते हुए विद्यालय के कक्षा 03 से 08 तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी लगाये गये. इसे देखने बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित हुए. इस प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों में साथ मिलकर बड़े काम करने की भावना व सृजनशीलता विकसित हुई. इस प्रदर्शनी के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका विशाखा पांडेय, ब्रिजेंद्र कुमार, राजीव झा, मुकेश कुमार, परवेज आलम, राकेश कुमार की अहम भूमिका रही. अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरली कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच, सृजनशीलता व जिज्ञासा उत्पन्न होती है. सीखने की इच्छा प्रबल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version