फोटो:-19- प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाते मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार राज्य भारत स्काउट- और गाइड, अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल इकाई द्वारा स्थानीय प्लस टू ली अकादमी खेल के मैदान से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर एक प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी को मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त गाइड व्यस्क संसाधन वीणा देवी व जिला आयुक्त स्काउट व्यस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि लोगों को शांति व सद्भाव के कायम करने के लिए प्रेरित करना, इसके लिए लोगों को मिलकर काम करना होगा. हिंसा के बिना समस्याओं का हल करना होगा. वही श्री ठाकुर ने कहा कि अलग-अलग संस्कृतियों के बीच बातचीत का बढ़ावा देकर ही लोगों के बीच मैसेंजर ऑफ पीस शांति का संदेश दिया जा सकता है. मौके पर मो सब्दुल, प्रेम कुमार, स्काउट मो कबीर, अंश कुमार, विशाल कुमार,रामजनी , राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार, आदित्य सहित अन्य शामिल थे. —————————————— समारोहपूर्वक मनायी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती फोटो:-20- समारोह में उपस्थित साहित्यकार. प्रतिनिधि, फारबिसगंज : स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को गीता प्रेस के संस्थापक महान् विभूति हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती मारोहपूर्वक मनायी. इस मौके पर मौजूद साहित्यकारों,कवियों,शायरों व गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर साहित्यकार हेमंत यादव शशि, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, विनोद कुमार तिवारी, शिवनारायण चौधरी, सीताराम बिहारी, दिनेश ठाकुर, पलकधारी मंडल, अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है