20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में दाखिल नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा

सदस्य पद के लिए छह पाये गये अवैध

14 पैक्स में अध्यक्ष के लिए 46 व सदस्य के लिए 264 वैध सदस्य पद के लिए छह पाये गये अवैध फोटो-17-पैक्स चुनाव समीक्षा के दौरान भीड़. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन भवन कार्यालय में 14 पैक्स के लिए नामांकन समाप्त होने के बाद प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद की मौजूदगी में कर्मी के द्वारा शुक्रवार व शनिवार को संवीक्षा की गयी. संवीक्षा के दौरान विभिन्न 14 पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए 46 प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया. वहीं सदस्य के लिए कुल 270 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें विभिन्न क्षेत्र व विभिन्न कोटि से 06 नामांकन अवैध पाये गये. मालूम हो कि अध्यक्ष पद के लिए 46 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें समीक्षा के बाद सभी वैध पाए गए अध्यक्ष पद के लिए आचरा से 4 ,गोखलापुर से 6,गोरराहा विशनपुर से 3,तामगंज से 2,नवाबगंज से 4,नाथपुर से 3,पोसदाहा से 3, बबुआन से 3 ,बेला से 2 ,मनिकपुर से 4,मिरदौल से 5,रेवाही से 3, रामघाट कोसकापुर से 2, सोनपुर से 2 सहित 46 शामिल हैं. वहीं सदस्य पद के लिए विभिन्न कोटि से 264 चुनावी मैदान में है. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि पैक्स चुनाव समीक्षा के बाद अध्यक्ष पद के लिए कुल 46 प्रत्याशी व सदस्य पद के लिए 264 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. 03 दिसंबर को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न करवाया जायेगा. ————- पैक्स चुनाव की तैयारी जोरों पर कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव होना है. जिसमें ग्राम पंचायत कुआड़ी, कमलदाहा व सिकटीया शामिल है. बीडीओ ने बताया कि तीन पैक्स में मतदान को लेकर 08 मतदान केंद्र बनाया गया है. पैक्स चुनाव में ग्राम पंचायत कुआड़ी में जहां 1574 मतदाता तीन मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कमलदाहा पंचायत में 3410 मतदाता तीन मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं सिकटीया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का एक ही उम्मीदवार होने के कारण उसे निर्विरोध घोषित कर दिया गया है. वहीं पैक्स चुनाव को लेकर दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तो तीन पीसीसीपी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें