13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कार्य का एसडीओ ने किया निरीक्षण

एसडीओ ने दिये कई दिशा निर्देश

फारबिसगंज. बरसात के मौसम में शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो और बरसात के मौसम से पूर्व शहर के सभी मुख्य नाला का सफाई किये जाने को लेकर नप प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मुड़ में आ गयी है. इस क्रम में शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति के समीप आरसीडी के द्वारा निर्मित नाला का नप के द्वारा किये जा रहे साफ सफाई कार्य का गुरुवार को एसडीओ शैलजा पांडेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद आरसीडी के पदाधिकारियों, ईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नाला व सड़क के बीच में लोगों के पैदल चलने के लिए जो गैप है उसमें पेवर ब्लॉक लगवाएं. साथ ही नाले की साफ सफाई हो जाने के बाद नाला के टूटे स्लेब आदि की भी मरम्मत करवाएं. मौके पर कृषि उत्पादन बाजार समिति के समीप ही शौचालय का पानी गिराने वाले को नप ईओ संदीप कुमार के द्वारा फाइन भी किया गया. एसडीओ के निरीक्षण के बाद पूछे जाने पर मौजूद आरसीडी के एक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसीडी के द्वारा जो नाला का निर्माण कराया गया था. उसमें भरे गाद व कचरा का सफाई नप प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है. जहां तक नाला व सड़क के बीच फुटपाथ पर फेवर ब्लॉक लगवाने की बात है तो फारबिसगंज विधायक विद्यासागर के द्वारा इस प्रश्न को विधान सभा में भी उठाया गया था. जिसके बाद फेवर ब्लॉक लगवाने के लिए आरसीडी मुख्यालय को लिखा गया है. आरसीडी के उक्त पदाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके कारण आरसीडी के मुख्यालय से अभी स्वीकृति प्रदान नहीं हुई है.

नप ने पांच जगहों पर की पेयजल की व्यवस्था

अररिया.

लगातार भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए नगर परिषद अररिया ने शहर के कुल पांच चौक चौराहे पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की है. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में प्यास से निजात मिलेगा. नगर परिषद क्षेत्र के काली मंदिर चौक, चांदनी चौक, बस स्टैंड ,नगर परिषद कार्यालय के आगे व अररिया आरएस बाजार में लगाया गया है. जहां पर लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की नगर परिषद अररिया द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी के महीने में शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाती है. अभी इस वक्त शहर के विभिन्न हिस्सों में पांच जगहों पर ये व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया की जल्द ही शहर के अन्य चौक-चौराहे पर भी लगाए जाने की योजना है.

चौक-चौराहों पर हो पेयजल की व्यवस्था

कुर्साकांटा.

सूरज से आग उगलती धूप के साथ भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं. गर्मी का आलम ऐसा है कि सुबह 08 बजे ही दोपहर की गर्मी का एहसास करा देता है. भीषण गर्मी के कारण दस बजे अपराह्न से ही सड़कें सुनसान होने लगती है. सड़कों पर केवल वही आवागमन करते दिख जाते हैं जिसे जरूरी काम है. हटिया बाजार में भी संध्या के समय में ही आवश्यक सामग्री खरीदने आए लोगों की होती है. भीषण गर्मी के कारण व्यवसाय में भी अमूमन उदासी ही छाई रही. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थलों, चौक, चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था की मांग भी तेज होने लगी है. ग्रामीणों में शामिल रामनाथ गुप्ता, प्रणव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, केडी झा, संतोष साह, मनोज गुप्ता, योगी साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेनी गुप्ता, सुभाष साह सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें