22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण का एसडीओ ने किया निरीक्षण

जल्द पूरा करें निर्माण कार्य

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा विद्यालय में बनाये जा रहे हैं बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अविलंब निर्माण कार्य पूरा करने के साथ-साथ कई तरह के निर्देश दिये. विद्यालय में शिक्षक व छात्र-छात्राओं से पठन पाठन की जानकारी ली. हालांकि एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नोनिया टोला चकला, मध्य विद्यालय दरगाहीगंज, बड़हरा व पोसदाहा पंचायत के विद्यालयों में मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे हैं बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नोनिया टोला चकला में छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर मध्याह्न भोजन खाया. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कुल 09 पंचायतों के 09 विद्यालयों में मनरेगा योजना के द्वारा छात्र-छात्राओं के खेलकूद को लेकर बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 09 पंचायत में नवाबगंज, सोनापुर , पोसदाहा, दरगाहीगंज , बढ़ेपारा, बड़हरा, तामगंज आदि पंचायत के विद्यालय में एक लाख 63 हजार की राशि से बैडमिंटन व 3 लाख 28 हजार की राशि से वालीबॉल कोर्ड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. 20 जुलाई तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वहीं बताया कि इस योजना के तहत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खेलकूद का लाभ मिल सकेगा. मौके पर इंजीनियर राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के अलावा मनरेगा कर्मी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें