एसडीओ ने की मनरेगा की जांच

अधिकारियों व कर्मियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:21 PM

भरगामा. मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत कुशमौल पंचायत में 1 स्कीम, वीरनगर पूर्व में 2 स्कीम, पैकपार में 1 स्कीम, खूटहा बैजनाथपुर में 1 स्कीम की एसडीओ शैलजा पांडेय, बीडीओ शशिभूषण सुमन मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जांच की. इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया था. जांच दल मनरेगा योजना के तहत पंचायत में हुए कार्यों की जांच कर उसकी गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान योजनाओं का प्राक्कलन के मुताबिक कार्य हुआ है या नहीं व उसकी भौतिक जांच की गयी. इसके बाद जांच टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर भरगामा के लिए फारबिसगंज एसडीओ के नेतृत्व में बीडीओ शशिभूषण सुमन के साथ तकनीकी पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इस बाबत एसडीओ शैलजा पांडेय ने बताया मनरेगा योजना अंतर्गत जिलाधिकारी से मिले निर्देश के आलोक में योजनाओं की गुणवत्ता आदि की जांच की गयी. गठित जांच टीम के पंचायत पहुंचने की सूचना के बाद मनरेगा योजना से अपने पंचायत में कार्य कर रहे वैसे पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों में खलबली मच गयी है. बताया गया कि पहले फेज में चार पंचायत के पांच योजनाओं की जांच की गयी. इस मौके पर कुशमौल मुखिया भागवत दास, पैकपार के मुखिया धनंजय सिंह उर्फ भंटू, खुटहा बैजनाथपुर मुखिया शिवशंकर राम, वीरनगर पूर्व के मुखिया बीवी ताहिरा खातून, मुखिया प्रतिनिधी मौलाना अबुल कलाम सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version