पोठिया पंचायत का एसडीओ ने किया दौरा
कर्मियों को दिये कई दिशा निर्देश
-22-प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया पंचायत स्थित पोठिया गांव का शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दौरा किया. लगातार कई दिनों से पदाधिकारियों का दौरा पोठिया में हो रहा है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गांव में चल रहे सरकारी योजनाओं, कुटीर उद्योग आदि का निरीक्षण किया. एसडीओ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना टू से निर्मित तालाब, पाली हाउस, मखाना फोड़ी, विद्यालय, नल जल योजना, मनरेगा से संबंधित योजना, आंगनबाड़ी आदि की जांच की. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, पंचायत से जुड़े कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. एसडीओ ने किसान रामेश्वर महतो, दिनेश महतो से मछली पालन, शिमला मिर्च आदि की खेती बारे में जानकारी ली. इस दौरान एसडीओ ने लाभुकों से भी बात की. एसडीओ ने किसान रामेश्वर महतो से मखाना उत्पादन के विषय में विस्तृत जानकारी ली. एसडीओ ने मखाना उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, मनरेगा डीपीओ, बिजली विभाग, लोक अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ——– लोमड़ी ने छह लोगों को किया घायल -23- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 व आसपास के वार्डों के लोग इन दिनों लोमड़ी के आतंक से काफी परेशान हैं. शनिवार को लोमड़ी ने हमला कर खेत में काम कर रहे किसान सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोमड़ी के हमले से गंभीर रूप से घायल सभी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. लोमड़ी के हमला से गंभीर रूप से घायल अस्पताल में इलाजरत लोगों में नीतीश कुमार पिता खजांची मेहता वार्ड संख्या 13 हरिपुर डाक, बसंती देवी पति भूपेंद्र साहा वार्ड संख्या 13 हरिपुर डाक, मीणा देवी पति गजेंद्र साहा हरिपुर वार्ड संख्या 11, आमना खातून पति अरमान वार्ड संख्या 07 हरिपुर निवासी सहित अन्य शामिल हैं. अस्पताल में घायलों का इलाज कराने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि वन विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान दें और लोगों पर हमला कर लोगों को घायल कर रहे लोमड़ी को पकड़ने का कोई उपाय करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है