फोटो-7-कांडो का समीक्षा करते एसडीपीओ. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने रानीगंज थाना व रानीगंज सर्किल पहुंचकर लंबित कांडों की समीक्षा की. एसडीपीओ ने थाना में कांडों के अनुसंधानकर्ता को बारी बारी से बुलाकर कांडों की समीक्षा की. वहीं रानीगंज सर्किल में भी एसडीपीओ ने लंबित कांडों का बारीकी से समीक्षा की. कांडों के समीक्षा के क्रम में एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामले को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने कांडों का समीक्षा के बाद रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार को सर्किल में लंबित मामले को जल्द निष्पादित करने, सर्किल अंतर्गत थाना में गश्ती तेज करने सहित अन्य जरूरी दिशा – निर्देश दिये. वहीं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को भी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने,फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने,लंबित मामले का जल्द निष्पादन करने ,जेल से छूटकर आए गलत प्रवृत्ति के लोगों के हर गतिविधि पर सख्त नजर रखने सहित अन्य जरूरी दिशा- निर्देश दिये. ——————————- विद्यालय से चावल चोरी नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौहान टोला झरकहा में गुरुवार की रात्रि विद्यालय का ताला तोड़कर 10 बोरी चावल सहित एमडीएम के बर्तन की चोरी कर ली और विद्यालय के कई दस्तावेज को बाहर निकाल कर जला दिया. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक हलदर कुमार यादव ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार गुरुवार की सुबह जब सहायक शिक्षक सुमन कुमार विद्यालय खोलने गए तो देखा कि ताला तोड़कर चावल सहित एमडीएम का बर्तन गायब है. विद्यालय के बेंच डेस्क को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है