सचिव पति ने शिक्षिका के साथ की मारपीट
शिक्षिका ने दिया थाना में आवेदन
जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट के आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पति के कारनामे की चर्चा शिक्षा विभाग में खूब हो रही है. बच्चों से लेकर प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं तक सचिव से डरते हैं. लेकिन शिक्षा विभाग बेखबर है. सचिव पति अजीम पर शिक्षिका शमा परवीन ने मारपीट का आरोप लगाते हुए जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शिक्षिका के आवेदन के आधार पर सचिव पति अजीम के खिलाफ शनिवार को जोकीहाट पुलिस अधिकारी गोविंद राम ने विद्यालय पहुंचकर मारपीट मामले की तहकीकात की. पुलिस के सामने बच्चों ने सचिव पति के कारनामे की जब पोल खोलना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी से लेकर आसपास के लोग भी सन्न रह गये. आवेदन के अनुसार शिक्षिका गुरुवार को दूसरी मंजिल पर छात्र छात्राओं को पढ़ा रही थी. विद्यालय परिसर में भीड़ को देखते हुए उसने नीचे पहुंचकर जानना चाहा कि आखिर भीड़ क्यों है. इतने में सचिव पति अजीम शिक्षिका को गाली-गलौज करते हुए बोला कि टीसी देता हूं बदले में रुपये ले रहा हूं. तुम्हें इससे क्या लेना-देना है. अजीम ने आक्रोशित होकर शिक्षिका के कपड़े फाड़ दिये. इसके बाद वे शिक्षिका को तरह तरह की धमकियां देने लगे. काफी हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका की जान बचाई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गुरुवार की घटना को लेकर शुक्रवार व शनिवार को भी विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा था. शनिवार को प्रधानाध्यापक साबिर अहमद विद्यालय में नहीं थे. विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया. सारी घटना को लेकर प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार बताया. शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक के ढुलमुल रवैए की निंदा की है. वहीं जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि शिक्षिका से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. सचिव पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा. बीईओ शिवनारायण सुमन ने कहा कि शिक्षिका शमा परवीन के साथ सचिव पति द्वारा मारपीट, गाली-गलौच की शिकायत मिली है. सचिव को हटाकर दूसरे सचिव के चयन के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है.