Loading election data...

संदिग्धों पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर

आगामी स्वतंत्रता दिवस व पड़ोसी देश बांग्लादेश में सरकार की तख्ता पलट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी में दोनो देश के सुरक्षा अधिकारी व बल काफी सतर्क है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:56 PM

जोगबनी. आगामी स्वतंत्रता दिवस व पड़ोसी देश बांग्लादेश में सरकार की तख्ता पलट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी में दोनो देश के सुरक्षा अधिकारी व बल काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीसीपी गेट जोगबनी में सुरेंद्र विक्रम कमांडेंट 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा व बिस्व बहादुर खड़का एसपी 3 वीं बटालियन एपीएफ नेपाल व देवराज बिस्ट डीएसपी एपीएफ नेपाल के साथ सीमा प्रबंधन/ सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गयी. वहीं सीमा पर सभी संदिग्धों पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर के साथ-साथ तस्करी सहित अन्य गतिविधियों पर दोनों देश के सुरक्षा कर्मी सतर्कता के साथ नजर बनाये हुए हैं. सीमा पर सभी आने- जाने वालों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही हैं. वहीं बैठक के बाद दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारीयों ने सीमा स्तंभ संख्या 180(पीपी -68) से लेकर सीमा स्तंभ संख्या 181/1 तक संयुक्त गश्ती के द्वारा भारत – नेपाल सीमा सुरक्षा का जायज़ा लिया. इस दौरान जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह सहित अन्य जवान भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version