गुस्ताख-ए-रसुल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच की ईदगाह करबला मैदान में सभा आज, तैयारी पूरी

आयोजन समिति के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 7:58 PM
an image

एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने देर शाम सभा स्थल पर पहुंच कर लिया जायजा, आयोजन समिति के साथ की बैठक फोटो-9- सभा स्थल का जायजा लेते एसडीपीओ व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच के द्वारा 09 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले सभा के कार्यक्रम की सारी तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है. सभा के आयोजन स्थल शहर के ईदगाह करबला मैदान में एक बड़ा व भव्य मंच बनाया गया. साथ ही सभा स्थल पर काफी दूर तक बैरिकेडिंग भी की गयी है. मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बताया कि गुस्ताख ए रसुल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच ने आयोजित होने वाले उक्त सभा के कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर की गयी है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे यही नही उक्त कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी व स्कॉलर भाग लेंगे. ईधर शुक्रवार के देर शाम एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभा स्थल ईदगाह करबला मैदान में पहुंच कर कार्यक्रम स्थल व बनाये गये मंच आदि का जायजा लिया. आयोजन स्थल पर मौजूद आयोजन समिति सीमांचल अधिकार मंच के अध्यक्ष सचिव सहित सदस्यों व मौजूद गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर जानकारी लिया. इस मौके पर एसडीपीओ श्री साहा ने बताया कि शनिवार के सुबह 08 बजे से सीमांचल अधिकार मंच के द्वारा करबला ईदगाह मैदान में आयोजित होने वाले सभा के कार्यक्रम को ले कर प्रशासन के द्वारा भी विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी पूरी कर की गयी है. ————- हिंसक झड़प में कई घायल अररिया. नगर थाना क्षेत्र के चिकनी नूनियारी वार्ड संख्या 02 में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार गत गुरुवार 07 नवंबर की सुबह में की चिकनी नूनियारी वार्ड संख्या 02 स्थित आटा चक्की मिल में विद्युत कनेक्शन में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के क्रम में तकनीकी कारणों से स्थानीय विद्युत ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा बिजली मिस्त्री के साथ गाली गलौज व मारपीट की. इस दौरान बिजली मिस्त्री के समुदाय के लोगों ने मिलकर स्थानीय कुछ लोगों के साथ मारपीट की. जिससे कुछ लोग घायल हो गये हैं. घटना की सूचना पर तत्काल नगर थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को नियंत्रित कर लिया गया. एसपी अमित रंजन ने बताया कि पूरी घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ………..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version