24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल गांधी का किला ढहा, दोनों पुत्रों को प्रदीप ने दी शिकस्त

अररिया लोकसभा चुनाव का नतीजा सामने आ गया

कमर आलम, अररिया. अररिया लोकसभा चुनाव का नतीजा सामने आ गया. राजद के शाहनवाज आलम व भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह के बीच सीधे कांटे की टक्कर थी, लेकिन मतगणना की शुरुआती दौर से ही भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह हर राउंड में अपनी बढ़त बनाये दिखे. किसी भी राउंड में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को बढ़त मिलती नहीं दिखी व अंततः भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया. अररिया लोकसभा सीट सीमांचल गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तस्लीमउद्दीन का राजनीति गढ़ माना जाता रहा है. आज इस रिजल्ट से सीमांचल गांधी का किला ढहते हुए देख उनके समर्थकों में काफी मायूसी देखी जा रही है. अररिया लोकसभा सीट से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में तस्लीमउद्दीन के छोटे पुत्र बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम चुनाव लड़ रहे थे. वहीं दूसरी ओर भाजपा से प्रदीप कुमार सिंह चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. प्रदीप सिंह जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सीमांचल गांधी को अपना राजनीति गुरु मानते हैं व वहीं से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. वे तीसरी बार अररिया लोकसभा से चुनाव जीतने में सफल हुए. अररिया लोकसभा से इस बार एक तरफ सीमांचल गांधी के छोटे पुत्र राजद से शाहनवाज आलम तो वहीं दूसरी ओर भाजपा से उनके काफी करीबी रहे प्रदीप कुमार सिंह मैदान में थे. इस बार काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में 20 हजार 94 वोट से जीतकर सफलता का परचम लहराया है. चुनावी नतीजा आते हीं राजद समर्थकों में उदासी व्याप्त है. अररिया और जोकीहाट निवास पर भी गम का सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है. रंग अबीर लगाकर भाजपा समर्थन खुशी मना रहे हैं. मुझे अपनों ने ही लूटा, गैरों में कहां दम था: शाहनवाज आलम चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जनता व विजयी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बेशक आज हमलोग चुनाव हार गये हैं, लेकिन हौसला पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. हारे हैं हम तो हरायेंगे भी हम. शायराना अंदाज में बोल गये, मुझे अपनों ने ही लूटा, गैरों में कहा दम था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें