लाभुकों को वितरण किया गया चयन पत्र
1063 लाभुकों का हुआ है चयन
27- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्टेडियम में रविवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने पीएम आवास योजना के नये चयनित लाभुकों के बीच चयन पत्र वितरित किया. मौके पर मौजूद बीडीओ ने बताया कि सरकारी लक्ष्य के अनुरूप सर्वे में चयनित 1063 लाभुकों का पूरे पारदर्शी तरीके से सूचीबद्ध किया गया. सभी प्रकिया पूरा करने के उपरांत चयनित लाभुकों को जिसकी संख्या 1063 है. चयन पत्र विधायक विजय कुमार मंडल के द्वारा वितरण किया गया. आगामी 05 मार्च से इन चयनित लाभुकों के खाते में राशि आवंटित कर दी जायेगी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुरूप सर्वे कार्य पूरा हो जाने के बाद नये शेष लाभुकों की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस मौके प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मजरख रमेश यादव, मुखिया ठेगापुर प्रदीप कुमार झा, भाजपा बरदाहा व सिकटी मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, गणेश शंकर राय, मनोज मंडल, उप प्रमुख लखी चंद प्रामाणिक,अजय मंडल,योगेंद्र विश्वास, विजय विश्वास अजदेव मंडल, मो शाहजहां प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है