21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज ने 15 न्यायिक पदाधिकारियों व 15 गैर न्यायिक अधिवक्ता सदस्यों का किया चयन

हेल्पलाइन, सुरक्षा के लिए पुलिस बल, स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों की रहेगी मौजूदगी

जागरूकता वाहन को किया रवाना

हेल्पलाइन, सुरक्षा के लिए पुलिस बल, स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों की रहेगी मौजूदगी

-9प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की सफलता के मद्देनजर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गुंजन पांडेय ने 15 बेंचों का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों (पीठासीन पदाधिकारियों) का चयन कर प्रतिनियुक्त कर लिये है. ये सभी राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने में सहायक सिद्ध होंगे. बताया गया कि इस बार 15 बेंचों का गठन किया गया है. इनमें 14 बेंचों में न्यायमंडल के 14 अनुभवी न्यायिक पदाधिकारी व गैर न्यायिक सदस्यों में 14 चयनित अधिवक्ता को रखा गया है. जबकि 15 वे बेंच में कार्यपालिका से संबंधित मामलों का निपटारा के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा गठित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व शुक्रवार की देर संध्या जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के निमित्त जागरूकता वाहन को रवाना किया गया.अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने भी बतलाया कि न्यायमंडल आने वाले सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के न्यायार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन के तहत हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी. वहीं न्यायार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनातगी की बात कही गई है. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए सिविल सर्जन के द्वारा चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा पूरे परिसर की साफ सफाई के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना दी गई है. ताकि न्यायार्थियों की अपार भीड़ के बावजूद सिविल कोर्ट परिसर का वातावरण स्वच्छ रह सके. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े सभी पैनल अधिवक्ता व सभी पीएलवी पूरी मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहेंगे.

————-

150 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद तीन महिला व एक पुरुष गिरफ्तार

10- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को फारबिसगंज कॉलेज चौक से कुढ़ेली जाने वाले मार्ग पर छापामारी कर 150 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए तीन महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन महिला का नाम गुड़िया व रुणा देवी व रिंकी देवी बतायी जाती है. जिसमें एक भागकोहेलिया का निवासी तो दूसरा फुलवरिया हाट के समीप की निवासी तो तीसरा जोगबनी की निवासी बतायी जाती है. जबकि गिरफ्तार व्यक्ति में भागकोहेलिया निवासी बबलू साह बताया जाता है. थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उक्त तीनों महिला व पुरुष से पुलिस गहन पूछताछ कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें