फारबिसगंज. स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की संस्था बिहार बाल मंच ने स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पेड़-पौधा लगाने व पर्यावरण को संरक्षित करने व लगाये पेड़ पौधों को संरक्षण देने के विषय पर व इसके महत्व पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर प्रतीक तिवारी व मनीष राज के संयोजन में उक्त प्रांगण की सफाई व पौधों में जल सिंचन के बाद विभिन्न पेड़ पौधे और जल में जलीय जीव व वन में वन्य जीव पर आधारित चित्रांकन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर मौके पर मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी के द्वारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण पर कविता और कहानी सुनाने के बाद तुलसी व सदाबहार का पौधा, वट, पीपल, शमी, चंदन, नारियल, महूआ, नीम, कैथा, जामुन, शहतूत, आंवला आदि पेड़ों की धार्मिक व औषधीय महत्व की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में मौजूद संस्था से जुड़े विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभागी बच्चों को उपहार भी आयोजक व संस्था के द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम में संस्था से जुड़े विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है