16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, थाने में दिया आवेदन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया आये दिन विवादों में घिरा रहता है. कभी छात्रों व कॉलेज प्रशासन में विवाद होता है, तो कभी अन्य कारणों से यह कॉलेज सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच हुए विवाद से यह चर्चा में आया है.

अररिया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया आये दिन विवादों में घिरा रहता है. कभी छात्रों व कॉलेज प्रशासन में विवाद होता है, तो कभी अन्य कारणों से यह कॉलेज सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच हुए विवाद से यह चर्चा में आया है. कॉलेज के अलग-अलग सेमेस्टर के आधा दर्जन जूनियर छात्रों ने रविवार की देर संध्या नगर थाने में सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही मारपीट व फोन पर दी जा रही धमकी को लेकर नामजद आवेदन दिया है. कॉलेज के जूनियर वर्ग के छात्र हर्षित, सौरभ, सानू सिंह, सौरभ कुमार, संदीप, मोनू कुमार व अंशुमन कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि नेता जी सुभाष स्टेडियम में गत दिनों कॉलेज प्रशासन की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता करायी जा रही थी. इसमें इलेक्ट्रिकल्स बैच के छात्र व सिविल बैच के छात्र अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इस दौरान इलेक्ट्रिकल्स बैच के छात्र सिविल बैच के छात्र सौरभ को मारपीट कर घायल कर दिये. इसके बाद कॉलेज प्रशासन को घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने आवेदन देकर दी. कॉलेज प्रशासन ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों पक्षों में लिखित रूप से सुलह कराया व सीनियर छात्रों को हिदायत भी दी थी. छात्र को धमकाया, तो एक छात्र को कॉलेज के पीछे ले जाकर पीटा 2022-25 सत्र के सेकेंड बैच तृतीय सेमेस्टर के छात्र सौरभ ने बताया कि वह ठाकुरगंज परीक्षा देने के लिए गया था. वहां भी सीनियर छात्रों ने उसे डराया-धमकाया. इसके बाद कॉलेज के समीप अपने किराये के रूम में सोये हुये थे. वहां भी 15 से 20 सीनियर छात्र झुंड में कमरे में आकर हर्षित, सानू व उसको खींचकर कॉलेज के पीछे रामपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप नहर किनारे ले जाकर मारपीट किये. स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से बाल-बाल बचे. अंशुमन कुमार ने भी धमकी की शिकायत की है. ——- छात्रों से आवेदन से प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मनीष कुमार, थाना अध्यक्ष नगर थाना, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें