मछली मारने के दौरान युवक की संदेहास्पद मौत को लेकर फैली सनसनी

संदेहास्पद मौत को लेकर फैली सनसनी

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:04 PM

जोकीहाट

महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत अंतर्गत बलुवा गांव वार्ड संख्या 12 में सरताज नामक एक युवक की सोमवार की रात मछली मारने के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत को लेकर मंगलवार को गांव में सुबह तक हंगामा होता रहा. मृतक के परिजनों द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाया जाता रहा. लेकिन मामला बिगड़ता देख कर स्थानीय लोगों व दोनों पक्ष के लोगों की मौजूदगी में दिनभर पंचायत हुई. पंचायत में चार लाख रुपये जुर्माना आरोपी युवक पर लगाया गया. पंचायत के बाद आखिरकार मौत के कारण को सांप काटने की बात कहकर रफा-दफा कर दिया गया. मृतक व्यक्ति का नाम सरताज, पिता स्व बहारूद्दीन, वार्ड संख्या 12, ग्राम बलुआ, पंचायत कुर्सेल थाना महलगांव का निवासी था. कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सोमवार की रात पड़ोस के एक युवक के साथ सरताज मछली पकड़ने नदी में गया था. जब लौट कर काफी समय तक घर नहीं आया तो तहकीकात शुरू हुई. खोजबीन के बाद बेहोशी की हालत में सरताज को नदी के किनारे पाया गया. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अररिया ले जाया गया. इससे पहले रास्ते में सरताज की मौत हो गयी. इसके बाद शव को वापस बलुआ गांव लाया गया. जहां परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद मामला बिगड़ता देख मंगलवार की सुबह से बलुआ व कुर्सेल के लोगों व जनप्रतिनिधियों की मदद से काफी गहमा-गहमी के बीच पंचायत हुई. जिसमें आरोपी पक्ष को आर्थिक दंड लगाया गया. फिर एक पंचनामा बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. पंचनामा में मृतक की पत्नी का अंगूठा लगाया गया है. हालांकि सूचना मिलते ही महलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार युवक मछली मारने पड़ोस के युवक के साथ नदी में गया था. पानी में कुछ काट लिया. इलाज के दौरान मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की बात से मृतक की पत्नी व रिश्तेदारों ने इंकार किया है. लेकिन बुलवा गांव से लेकर महलगांव थाना क्षेत्र में दिनभर सरताज की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें लोगों के बीच हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version