11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा वार बनाये गये हैं अलग-अलग मतगणना कक्ष

प्रत्येक मतगणना कक्ष में लगाये गये 14 टेबुल

प्रत्येक मतगणना कक्ष में लगाये गये 14 टेबुलअररिया. लोकसभा चुनाव में डाले गये वोटों की गिनती आगामी 04 जून को होगी. इसे लेकर सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतगणना संपन्न कराने को लेकर विशेष प्रशासनिक तैयारियां की गयी है. मतगणना को लेकर बाजार समिति परिसर में सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में डाले गये वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. वोटों की गिनती के लिए विधानसभा वार बनाये गये प्रत्येक मतगणना कक्ष में कुल 14 टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबुल पर 04 मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा एक टेबुल संबंधित विधानसभा के आरओ के लिए होगा. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे सभी राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी अपने स्तर से प्रत्येक टेबुल पर अपने स्तर से एक मतगणना अभिकर्ता बहाल कर सकेंगे. चुनाव आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश के आलोक में ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती शुरू होने से पूर्व रेंडम तरीके से चिह्नित सभी विधानसभा के चिह्नित पांच बूथों पर वोटर वेरिफायवल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट की पर्ची की गिनती करते हुए इसका मिलान ईवीएम में डाले गये वोटों से की जायेगी. अगर दोनों का मिलान सही पाया गया तो मतगणना सामान्य तरीके से ईवीएम के माध्यम से किया जायेगा.

मतगणना कक्ष के आसपास होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने को लेकर मतगणना परिसर व आसपास तृस्तरीय सुरक्षा संबंधी इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पहले स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके अंदर किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सघन जांच के उपरांत ही उम्मीदवार, मतगणना अभिकर्ता, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी व कर्मियों को अंदर प्रवेश दिया जायेगा. दूसरे स्तर की सुरक्षा मतगणना परिसर के चहारदीवारी के पास होगा. जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. तृतीय स्तर की सुरक्षा का कमान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान संभालेंगे. मतगणना परिसर व इसके आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता के आईडी कार्ड चुनाव आयोग द्वारा जारी 11 तरह के वैकल्पिक दस्तावेजों की जांच करते हुए सत्यापन के पश्चात प्रवेश की अनुमति देंगे.

मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश पर प्रतिबंध

मतगणना केंद्र के अंदर उम्मीदवार व उनके मतगणना अभिकर्ता मोबाइल सहित किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नशापान संबंधी सामग्री, माचिस, चाकू, किसी प्रकार का हथियार व कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस पर सख्त पाबंदी आरोपित किया गया है. ऐसे करते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें