16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसाही में नहर टूटने से बस्ती जलमग्न

लोगों में दहशत का माहौल

परवाहा. शनिवार की रात्रि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसाही होकर गुजरने वाली खरसाही नहर खरसाही साइफन के समीप टूट गया है. नहर टूटने के कारण काफी ज्यादा पानी निकल रहा है. नहर टूटने के कारण पानी गांव की तरफ तरफ खेतों में फैला जा रहा है. खेत में पानी जमा होने के कारण धान का फसल को नुकसान होने की पूरी संभावना है, साथ हीं पानी बस्ती में भी फैल सकता है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. स्थानीय लोगों ने अविलंब कोशी विभाग से नहर को बंधवाने का मांग किया है. इधर कोशी विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने कि नहर का पानी को बंद करवा दिया गया है. जल्द नहर को बंधवाया जायेगा.

छठी बार उफनाई नूना, आधा दर्जन घर कटाव की जद में

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग हो कर बहने वाली नदी नूना रविवार को अचानक उफनाई. जिससे गांवों में पानी फैलने लगा. इसके साथ ही आधा दर्जन घर कटाव की जद में हैं, अचानक गांव में पानी घुसने से आनन फानन में लोग अपना सामान समेट कर घरों से निकलने लगे बाहर सुरक्षित ठिकाने की ओर किया पलायन. जानकारी अनुसार पररिया पंचायत के उपमुखिया राजेश यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद तकरीबन साढ़े चार बजे के करीब नूना एक बार फिर से उफनाने लगी है. ये बीते एक पखवाड़े में छठी बार उफान पर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूना में रविवार की दोपहर बाद तकरीबन साढ़े चार बजे के कारण एक साथ चार से पांच फीट पानी ऊपर बहने लगा. जिससे पररिया पंचायत के वार्ड 03 व 07 में पानी काफी तेज रफ्तार से भरने लगा इतना ही नहीं चतुरलाल मांझी, दीपक कुमार मांझी शर्मिला देवी, हसमुद्दीन,महीउद्दीन के घर कटाव की जद में आग व काफी तेजी से कटान होने लगा जो लोगो के समझ से परे था.जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक दो घर कटाव की आगोश में समा गये थे किसी तरह लोग जान बचा कर घर से बाहर निकले व सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे. अचानक नदी का कटान भयावह रूप धारण करने लगा साथ ही गांवों में पानी भी तेजी से फैलने लगा. लोग जल्दी जल्दी अपने आवश्यक समान समेत कर पलायन करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें