सात मवेशी जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार
घूरना एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार की सुबह तस्करी का मवेशी जब्त कर कैंप लाया. साथ ही नाबालिग युवक सहित पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर घूरना पुलिस के सुपुर्द किया गया.
नरपतगंज. घूरना एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार की सुबह तस्करी का मवेशी जब्त कर कैंप लाया. साथ ही नाबालिग युवक सहित पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर घूरना पुलिस के सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार मवेशी तस्कर में घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा वार्ड छह निवासी मो रेहमुद्दीन, पथराहा वार्ड 12 निवासी मो कूदतुल्ला, पथराहा वार्ड छह निवासी मो शरीफ सहित अन्य शामिल हैं. तस्करी के मवेशी में सात नेपाली नस्ल के बैल को बरामद किया गया. मवेशियों को नरपतगंज हाट में बेचे जाने के क्रम में घूरना-अचरा सड़क पर भवानीपुर के समीप घूरना एसएसबी जवानों ने मवेशियों को जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांच तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है