आग से सात घर जले, लाखों की क्षति

पीड़ितों ने मुआवजे की लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:05 PM

6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 03 मुखिया टोला में रविवार की देर रात आग लगने से सात घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित चार खस्सी, चार बकरी, दो गाय जल गयी. वहीं पीड़ितों मो रब्बान पिता इदरीश गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे परिजनों ने पीएचसी कुर्साकांटा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. इस अगलगी में लगभग 04 लाख की क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. इधर अगलगी की सूचना पर पहुंचे मुखिया मो फिरोज आलम ने अगलगी में शामिल अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में शामिल कर अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. वहीं अगलगी पीड़ित परिवारों में शामिल मो रब्बान, मो ओवेश, मो वदूद, मसोमात नूरजहां पति स्व कुद्दुस, सुबहान, इशरत पति मो खुर्शीद, मसोमात बीबी शायदा पति स्व ख़ुस्सन को अंचल कार्यालय से प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया है. सीओ आलोक कुमार ने अगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण को लेकर भेजा गया है. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अगलगी पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. ————————— बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज पलासी. कनीय विद्युत अभियंता पलासी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इनारा चौक वार्ड संख्या 12 में छापामारी कर एक व्यक्ति के विरुद्ध पलासी थाना में विद्युत चोरी करने का आरोप नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. कनीय विद्युत अभियंता पलासी राजेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना पर इनारा चौक गांव में छापेमारी कर नवीन कुमार यादव के उपर बिजली चोरी करने के आरोप में 22 हजार 308 रुपये जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version