Crime news: पलासी में शराब की बड़ी बरामदगी, मारपीट और सड़क दुर्घटनाएं; 7 घायल
Crime news: पलासी थाना क्षेत्र में मारपीट, सड़क दुर्घटना और शराब की बरामदगी की घटनाएँ हुईं. डुमरिया में 700 बोतल नेपाली शराब पकड़ी गई. आपसी विवाद में कई लोग घायल हुए.
Crime news: सोनामनी गोदाम पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर डुमरिया वार्ड संख्या 02 स्थित नो मेंस लैंड के समीप एक व्यक्ति के सर पर बोरा लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था. पुलिस की नजर पड़ते ही कारोबारी बोरा को फेंक कर नेपाल की तरफ भाग गया. पुलिस ने बोरा की तलाशी लेने पर सात सौ बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बरामद शराब मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर ली गयी है. जल्द ही कारोबारी को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Crime news: मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में फरसाडांगी गांव का फेकनी, पलासी गांव का मोबीना, मुख्तार, बेलगच्छी गांव का अनिता देवी, सूरज चौधरी, बच्ची लाल चौधरी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ कुणाल ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
Crime news: सड़क दुर्घटना में तीन घायल
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति सोमवार को घायल हो गये. घायलों में डेहटी गांव का हामीदा, बरहट गांव का बुलबुल व सरवर शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ कुणाल ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
Crime news: आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र का खपड़ा जनता गांव की महिला खुश्बू खातुन पति अमजद खान ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो बाबुल, हसीना,मो करिया,मो नयाम,सैयमा,मो छोटु,मो निजाम,मो बेचना,मो मोजबा, अमीना,सैफु निशा, मीना,हीना, राजीव शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.