अररिया प्रखंड में प्रथम दिन अध्यक्ष के लिए सात व सदस्य के लिए हुए 12 नामांकन

पैक्स चुनाव का नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:49 PM

पैक्स नामांकन फोटो-5-नामांकन करते प्रत्याशी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के दस पंचायतों में होने वाले पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के चुनाव को लेकर नामांकन कार्य शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय में बने नामांकन केंद्र पर अध्यक्ष पद के लिए सात व सदस्य के लिए कुल बारह नामांकन हुए. जानकारी देते हुए बीडीओ अनुराधा ने बताया कि नामांकन के लिए कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं. जहां प्रथम दिन शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य चला. चूंकि आज प्रथम दिन था इसलिए नामांकन की रफ्तार धीरे रही. दो दिन और बचा है ऐसे में अगले दिन से नामांकन के लिए भीड़ उमड़ेगी. 10 पंचायतों में से चार पंचायत के लिए एक भी नामांकन पहले दिन नहीं हुआ. ………………………….. 30 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार फोटो-6- कच्ची शराब नष्ट करते पुलिस. भरगामा. भरगामा पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के हिंगवा गांव में एक घर व हरिपुर कला पंचायत के झरुवा गांव के पहाड़ी टोला अंतर्गत दो घरों से मद्य निषेध अभियान के तहत देसी शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार घरों में छापामारी की गयी. जिसमें तीन घरों से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने के 400 लीटर कच्ची पदार्थ को नष्ट करते हुए 30 लीटर देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर आयुधी मुंडा के पुत्र संतावन मुंडा के घर से भारी मात्रा में कच्चा शराब काे नष्ट कर देसी शराब बरामद की गयी. जबकि हरिपुर कलां पंचायत के रूपा देवी पति संजय मुखिया, यशोधर मुखिया पिता कामेश्वर मुखिया के घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट करते हुए देसी शराब बरामद की गयी. जबकि शराब तस्कर भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version