बाइक की ठोकर से सात वर्षीय बच्ची की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:00 PM

6-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना के बथनाहा-बीरपुर मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक के समीप शनिवार की शाम बाइक की ठोकर से एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची फुलकाहा थाना के पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी राजेश यादव की सात वर्षीय पुत्री अनुपम कुमारी है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने दो अन्य सहेलियों के साथ लक्ष्मीपुर चौक पर बिस्कुट खरीदने के लिए दुकान आयी थी. घटना के बाद मृतक बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया. परजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version