शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकटी. बरदाहा थाना के सतबेर गांव में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता द्वारा जब भी शादी की बात की जाती तो युवक टालमटोल करता रहा. इस मामले को लेकर नाबालिग पीड़िता ने बरदाहा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन के माध्यम से 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने सटे गांव ठेंगापुर वार्ड संख्या 10 निवासी 18 वर्षीय गौरव कुमार मंडल पिता रंजीत कुमार मंडल को नामजद आरोपित बनाया है. बरदाहा थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि आरोपित युवक गौरव शादी का झांसा देकर लगभग छह महीने से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी की बात कहने पर वह टालमटोल करता रहा. शारीरिक संबंध की इच्छा होने पर वह फोन करता रहता. बीते दिनों मेरे द्वारा मना करने के बावजूद रात के 10 बजे घर का दरवाजा तोड़ कमरे के अंदर दाखिल हुआ. पीड़िता द्वारा मना करने के बावजूद उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. भागने के क्रम में पीड़िता के शोर करने पर परिवार के लोगों ने किशोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायती भी हुई. पंचायती में आरोपित पक्ष ने पीड़िता पक्ष से लड़की को अपनाने को लेकर 10 लाख रुपये की मांग की. लेकिन पीड़ित पक्षकार ने असमर्थता जतायी. इस संबंध में बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 46/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. पीड़िता का न्यायालय के समक्ष 164 का बयान सहित अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है