अररिया में शाम ए गजल आज, लोक गायिका रंजना झा व शायर रेहाना नवाब होंगी शामिल

कार्यक्रम में स्थानीय लेखक व शायर भी लेंगे भाग

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:47 PM

1-2-प्रतिनिधि, अररिया अररिया के साहित्यकार, लेखक, आलोचक व मजाहिया शायर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश स्व ज़ुबैरुल हसन गाफिल की पुण्यतिथि के मौके पर आज अररिया के शाही पैलेस में शाम ए गजल का आयोजन किया जायेगा. बज़्म ए हसन व शाही पैलेस के सौजन्य से इस हसीन शाम का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें मुल्क की नामचीन लोक गीत व गजल गायिका भारत सरकार के साहित्य व नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित डॉ रंजना झा व अंतर राष्ट्रीय शोहरत याफ़्ता शायरा रेहाना नवाब शामिल होंगी. कार्यक्रम के आयोजक स्व ज़ुबैरुल हसन गाफिल साहब के पुत्र कमिश्नर जीएसटी मुंबई महाराष्ट्र असलम हसन ने बताया कि शाम ए गजल कार्यक्रम में स्थानीय शायर व लेखक भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर अररिया के महान साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, स्व हारून रशीद गाफिल, स्व अब्दुल कादिर शम्स व हिंदी के महान साहित्यकार राघव जी को मरने के बाद ज़ुबैरुल हसन स्मृति सम्मान दिया जायेगा. आयोजक ने सभी लोगों से इस शाम ए गजल में शामिल होने की अपील की है. मालूम हो कि स्व ज़ुबैरुल हसन गाफिल ने दर्जनों किताबें लिखी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version