24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथित नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचना युवक को पड़ा महंगा, परिजनों ने बंधक बना, गदहे पर सिर मुंडवाकर घुमाया

प्रखंड क्षेत्र की बड़हरा पंचायत के एक गांव में कथित नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे मधेपुरा निवासी युवक को परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी

प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की बड़हरा पंचायत के एक गांव में कथित नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे मधेपुरा निवासी युवक को परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद सर मुंडवाकर व चप्पल पहना कर उसे घुमाया. आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा युवक का सर मुंडवाकर गले में चप्पल का माला डालकर घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी बंधक बनाये गये युवक को छुड़वा कर थाना लाया. कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी युवक के परिजनों द्वारा नरपतगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी अनुसार, मधेपुरा जिला के भतनी प्रखंड के भतनी गांव का नितीश कुमार पिता जवाहर सिंह सोमवार की देर संध्या तीन युवकों के साथ बरदाहा गांव पहुंच गया. इसी दौरान कथित छात्रा के परिजनों ने संदिग्ध हालत में युवकों को देखा तो पकड़ कर बंधक बना लिया, इस दौरान आक्रोशित होकर युवक का सर मुंडवाकर चप्पल का माला पहन कर मारपीट भी की गयी. घटना के बाद गांव में पंचायत भी की गयी. घटना की खबर फैलते हीं बंधक बनाये गये युवक के परिजन भी पहुंचे व पुलिस को सूचना देकर बंधक बनाये गये युवक को पुलिस थाना लेकर पहुंचे. बंधक बनाये युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी बाइक व मोबाइल को भी छीन लिया गया व पंचायत में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर युवक के साथ बर्बरतापूर्वक सर मुंडवाकर चप्पल का माला पहनाकर घुमाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जबरन युवक कर रहा था घुसने का प्रयास वहीं छात्रा के परिजनों का कहना है कि मोबाइल से युवक की एकाध बार बात हुई थी, लेकिन युवक जबरन गांव पहुंचकर घर में घुसने का प्रयास कर रहा था. इस कारण युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को खबर करने की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह नरपतगंज थाना पहुंचकर बंधक बनाये गये युवक से पूछताछ किया व उनके निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां पूछताछ किया जा रहा है. चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें