शेखपुरा निवासी श्यामसुंदर शर्मा की मेरठ में हुई मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
गांव में पसरा सन्नाटा
प्रतिनिधि, भरगामा. रघुनाथपुर उत्तरी पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर शर्मा की मेरठ में हुई मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगलवार को श्यामसुंदर शर्मा का शव शेखपुरा आते ही नहीं परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक श्यामसुंदर शर्मा के पिता अगम लाल शर्मा व माता फगुनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं उसकी पत्नी वीना देवी बेसुध पड़ी थी. श्यामसुंदर दो भाई व दो बहन था. श्यामसुंदर को तीन लड़की है. सबसे बड़ी की उम्र पांच वर्ष है, जबकि सबसे छोटी गोद में है. ग्रामीणों ने बताया कि श्यामसुंदर तीन माह पूर्व ही घर से मेरठ गया था. बताया कि वह बचपन में ही बाहर चला गया था. धीरे-धीरे उसने ट्रक चलाना सीख लिया था. लंबे समय से वह ट्रक चलाता था. बताया गया कि सोमवार को अहले सुबह श्यामसुंदर गत्तों से भरा कंटेनर लेकर दिल्ली से मेरठ की ओर आया था. मवाना रोड पर फिटकरी फैक्ट्री के सामने वाले कंटेनर के अचानक ब्रेक मारने के कारण कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें श्यामसुंदर स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है